रायपुर। भारतीय योग संस्थान, रायपुर और धमतरी के योग साधकों ने आज गंगरेल बांध में लगभग 500 योग साधकों के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ महिला योग शक्ति दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राणायाम, ध्यान और आसान से हुई, जिसका नेतृत्व राजेश अग्रवाल, मुकेश सोनी, वंदना आहूजा और राजेश डागा ने किया. योग आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जयंती, लता और सविता द्वारा किया गया. मंच संचालन अनीता जोशी, सुदेशना मैने ने किया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका जयंती साहू ने दीप प्रज्वलन कर अपना उत्कृष्ट और प्रेरणादाई उद्बोधन दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुदेशना ने दशावतार पर योग के साथ सुंदर प्रदर्शन एवं नीलम की ग्रुप, पिंकी के ग्रुप, किरण के ग्रुप द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा स्थल भ्रमण का आनंद के साथ रिया फतनानी, सपना की टीम ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम से बच्चों का मन मोह लिया.