रायपुर। महाकुंभ के दौरान इन दिनों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने को उमड़े हुए हैं. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान कर मनोकामना पूर्ण की. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपनी महाकुंभ की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साझा करते हुए लिखा है कि पुण्यधरा प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की.
महाकुंभ पहुंचे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, त्रिवेणी संगम में स्नान कर की सर्वकल्याण की कामना…
