कोरबा। प्रदेश में जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी लड़ाई चल रही है, वहीं कोरबा में भाजपाइयों के बीच ही घमासान मचा हुआ है. यहां भाजपा का ही पार्षद मंत्री और स्थानीय विधायक लखन लाल देवांगन के खिलाफ पार्टी के पार्षदों को एकजुट करने में जुटा हुआ है, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा पार्षद मंत्री के खिलाफ साजिश रच रहे पार्षद के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. मंत्री लखन लाल देवांगन के खिलाफ मुहिम चला रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके खास सहयोगी बद्री अग्रवाल के बीच बातचीत का कथित ऑडियो (जिसकी पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है) वायरल हो रहा है. इसमें मंत्री के साथ दूसरे भाजपा नेता विकास महतो के विरुद्ध बयान देने के लिए कुछ पार्षदों को पैसे देकर तैयार करने की बात कही जा रही है. इस ऑडियो की जानकारी मिलते ही देर रात भाजपा पार्षदों ने सिविल लाइन थाना, रामपुर पहुंचकर हितानंद और बद्री अग्रवाल पर भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया. इस पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने शिकायत की जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही.
मंत्री के खिलाफ साजिश : भाजपा पार्षद का ऑडियो वायरल, गुस्साए पार्षद FIR दर्ज कराने पहुंचे थाने
