Headlines

छत्तीसगढ़ में सालों बाद शुरू हुई 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा, आज से पांचवीं के छात्र दे रहे पेपर

रायपुर। प्रदेश में 12 साल बाद 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा की वापसी हो रही है. इस बार परीक्षा की प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पांचवीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जबकि आठवीं कक्षा की परीक्षा कल से प्रारंभ होगी. इस बार विद्यार्थियों को अपने ही विद्यालय में परीक्षा देने की सुविधा दी गई है, लेकिन केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति अन्य विद्यालयों के प्रधान पाठक, प्रभारी प्रधान पाठक या वरिष्ठ शिक्षकों के रूप में की गई है. पहले की व्यवस्था के अनुसार विद्यार्थियों को दूसरे विद्यालयों में परीक्षा देने जाना पड़ता था, लेकिन इस बार परीक्षा उनके ही स्कूल में आयोजित की जा रही है. हालांकि, पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर अन्य स्कूलों के शिक्षकों को बतौर केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 5वीं और 8वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा गणित विषय से शुरू हो रही है. जिले में शासकीय विद्यालयों में पांचवीं के 19,567 और आठवीं के 23,666 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. इसके अलावा कुछ निजी विद्यालयों ने भी स्वेच्छा से इस परीक्षा में भाग लेने की सहमति दी है. शासन ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा केवल राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में ही आयोजित की जा रही है. CBSE और ICSE बोर्ड से जुड़े स्कूलों को इससे अलग रखा गया है. पहले शासकीय और निजी दोनों ही विद्यालयों में केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद इसे केवल शासकीय विद्यालयों तक सीमित कर दिया गया है. जो निजी स्कूल स्वेच्छा से इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, केवल वही इसमें भाग ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *