गरियाबंद। जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत 402 शिक्षकों का पदस्थापना आदेश जारी हुआ. सरकार की इस नई नीति से जिले के देवभोग ब्लॉक में अब शिक्षक विहीन स्कूल नहीं रहे, वहीं मैनपुर ब्लॉक में शिक्षकों की समस्या दूर हुई है. कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने युक्तियुक्तकरण से संबंध में बताया कि सरकार की इस नीति से शिक्षक की समस्या दूर हुई, गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलेगी. उन्होंने बताया कि कुल 214 सहायक शिक्षक ( ई संवर्ग के 81 व टी संवर्ग से 13), 106 शिक्षक (ई संवर्ग से 25 व टी से 81), 6 प्रधान पाठक और 76 व्याख्या वर्ग के शिक्षकों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है. जिले में 1 से 3 जून के मध्य विभिन्न शिक्षक संवर्गों के अतिशेष शिक्षकों की ओपन काउंसलिंग के तहत युक्तियुक्तकरण करते हुए रिक्त स्थान वाले शालों में पदस्थापना आदेश जारी की गई. जिले में निर्बाध गति से काउंसलिंग की प्रक्रिया नियमानुसार संपन्न कराने में कलेक्टर भगवान सिंह उइके, अतिरिक्त कलेक्टर अरविंद पांडे का मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत के निर्देशन में जिला शिक्षा कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का योगदान रहा.
युक्तियुक्तकरण का असर, देवभोग में नहीं रहे शिक्षक विहिन स्कूल, मैनपुर में दूर हुई शिक्षकों की समस्या
