Headlines

अदाणी फाउंडेशन ने बच्चों के साथ मनाया ‘हरियाली का उत्सव’, गांव के 227 बच्चों ने लिया भाग

रायपुर. विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल), रायखेड़ा परिसर में ‘हरियाली का उत्सव’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में रायखेड़ा और आसपास के ग्रामों से आए 227 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और भूमि सुरक्षा जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की. विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. प्रीति अदाणी ने अपने संदेश में कहा, “बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एक स्थायी भविष्य की नींव है. मुझे गर्व है कि अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों से बच्चे आज प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. यही हमारी ‘ग्राम से वैश्विक’ सोच की सच्ची मिसाल है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *