रायगढ़। जेल पारा और प्रगति नगर में मरीन ड्राइव परियोजना के लिए घरों को तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यहां स्थित घरों पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में आज सुबह फिर कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. निगम का दस्ता जब घरों को तोड़ने के लिए पहुंचा, तो बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रशासन के बुल्डोजर कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक जांच टीम गठित कर दी. इस टीम के संयोजक पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल बनाए गए हैं. जांच टीम में प्रदेश के पांच विधायक, कांग्रेस नेता सलीम, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) नगेंद्र नेगी और शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला को भी शामिल किया गया है.
रायगढ़ मरीन ड्राइव अतिक्रमण: कांग्रेस ने गठित की जांच टीम, मौके का निरीक्षण कर तैयार करेगी रिपोर्ट
