कोंडागांव/सरगुजा/बालोद, संजीव शर्मा/राम कुमार यादव/लक्ष्मीकांत बंसोड़. छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को अलग-अलग इलाकों से सड़क दुर्घटना सामने आई है. इन सड़क हादसों में 4 लोगों ने जान गंवा दी है. वहीं 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. कोंडागांव से दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जहां शादी से लौट रहे लोगों की वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई. क्रूजर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. घटना बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, सभी कोंडागांव के भूमका दीगानार के पास वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. शनिवार रात करीब 10 बजे वे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई. दर्दनाक सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. घायलों को निजी वाहनों की मदद से फरसगांव स्वस्थ केंद्र पहुंचाया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामले में पुलिस ने घटना के कारणों के जांच में जुटी हुई है.
ब्लैक संडे : अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 19 घायल
