रायपुर। राजधानी रायपुर भले ही स्मार्ट सिटी है लेकिन स्मार्ट सिटी के कार्यों पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। नालियों के गंदे पानी, कीड़े-मकोड़े पेयजल के माध्यम से घरों तक पहुंचते हैं। लेकिन अब इसे रोकने के लिए नालियों के अंदर बिछे पाइप लाइनों को तत्काल शिफ्ट करने, साथ ही बाकी पाइप लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बरसात के समय में नालियों का गंदा पानी पेयजल पाइप के माध्यम से घरों तक न पहुंचे, इसलिए नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने आज जल विभाग की समीक्षा की है। प्रभारी अपर आयुक्त ने निर्देशित किया कि जल विभाग के अभियंतागण स्वीकृति अनुसार योजना में विभिन्न जोनों द्वारा बिछाई जा रही डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन को सर्वे के बाद पानी टंकी से कनेक्ट करें ताकि शीघ्र नागरिकों को सुव्यवस्थित जलापूर्ति की जा सके। जलापूर्ति करने के बाद उक्त क्षेत्रों को शीघ्र टैंकर मुक्त क्षेत्र घोषित करने की तैयारियां करें।
रायपुर में जल आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने निगम ने कसी कमर, प्रभारी अपर आयुक्त ने पाइपलाइन शिफ्टिंग और लीकेज तत्काल सुधारने के दिए निर्देश