अमेठी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्कूलों के मर्जर को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं. शुक्रवार 25 जून को कन्नौज के एक दिवसीय दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी साथी बंद होने वाले स्कूलों के गांव में टीम बनाएं. पढ़े-लिखे नौजवानों और पार्टी के समर्थकों या रिटायर्ड शिक्षकों से मेरा निवेदन है कि वे पीडीए पाठशाला बनाकर बच्चों को पढ़ाने और उनका भविष्य सुधारने का काम करें. हम लोग बच्चों की पढ़ाई रुकने नहीं देंगे. पीडीए पाठशाला चलाकर बच्चों की पढ़ाई कराने का काम करेंगे. ऐसे में अमेठी के भादर ब्लॉक के स्माइलपुर ग्रामसभा के रायपुर गांव में सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में एक पेड़ के नीचे पीडीए पाठशाला लगाई गई. जिसका वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया है. अखिलेश यादव ने पीडीए पाठशाला का वीडियो शेयर करते हुए कहा, भाजपाई कान खोल के सुन लें और आंख खोल के देख लें कि हम ‘शिक्षा का अधिकार’ किसी को भी छीनने नहीं देंगे, अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करनेवाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ पीडीए के लोग ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे. अब क्या ‘पीडीए पाठशाला’ पर भी शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार बुलडोज़र चलवाएगी या शिक्षकों पर एफ़आईआर करवाएगी. पीडीए का एलान, शिक्षणकार्य सबसे महान! भाजपा जाए तो शिक्षा आए.
भाजपाई कान खोल के सुन लें और आंख खोल के देख लें कि हम… ‘PDA पाठशाला’ शुरू करने पर अखिलेश ने सरकार को घेरा
