सरगुजा। जिले में एक आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक सटोरिए ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। सटोरिए ने दावा किया है कि पुलिस आरक्षक प्रवीण सिंह लंबे समय से महादेव सट्टा एप से जुड़ा हुआ है और इसी के जरिए अवैध सट्टा संचालन कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में नजर आ रहे सटोरिए का नाम सत्यम केसरी है, जो अंबिकापुर के सतीपारा का रहने वाला है। उसने बताया कि आरक्षक प्रविन्द्र सिंह ने उसे सट्टा एप के काम में लगा रखा था। आरोपी आरक्षक प्रवीण सिंह ने सरगुजा के गाड़ाघाट इलाके में किराए के मकान में पूरा सेटअप तैयार किया था, जहां सट्टा संचालित किया जाता था। इस सेटअप में युवक सत्यम केसरी समेत पांच अन्य लोग काम कर रहे थे। सत्यम केसरी ने आरोप लगाया कि उसे फरवरी 2023 में एक माह तक इस सट्टा एप के काम में लगाया गया था। उस दौरान उसने 48 लाख रुपये का प्रॉफिट भी कराया, लेकिन जब समझ आया कि यह अवैध गतिविधि है तो उसने काम करने से मना कर दिया। इसके बाद आरक्षक प्रवीण सिंह ने उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। डर के कारण वह शहर छोड़कर भाग गया।
फरार सटोरी ने वीडियो जारी कर पुलिस आरक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सट्टा एप से 1 महीने में कमाकर दिया 48 लाख का प्रॉफिट
