जगदलपुर। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लगभग एक महीने बंद रहने के बाद केके रेल लाइन पर यात्री ट्रेन सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गई हैं। यह वही रेलमार्ग है जहां 2 जुलाई को मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच भू-स्खलन की आशंका को देखते हुए रेलवे ने एहतियातन यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। हालांकि, एक सप्ताह के भीतर ट्रैक की मरम्मत कर मालगाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया था, लेकिन यात्री सेवाओं को बहाल नहीं किया गया था। बता दें कि रेलवे के इस फैसले से किरंदुल, मलकानगिरी, कोरापुट, जगदलपुर, विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर जैसे शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा हुई। इस मुद्दे को लल्लूराम डॉट कॉम ने लगातार प्रमुखता से उठाया था। दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी विरोध की कमान संभालते हुए जगदलपुर स्टेशन मास्टर कार्यालय का घेराव किया और रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी थी कि अगर सात दिन के भीतर यात्री ट्रेनों का संचालन बहाल नहीं हुआ, तो वे ‘रेल रोको’ आंदोलन करेंगे और मालगाड़ियों का संचालन भी बाधित किया जाएगा। आखिरकार जनता के दबाव और राजनीतिक चेतावनियों के आगे रेलवे को झुकना पड़ा।
28 दिन बाद लौटी मुसाफिरों की मुस्कान: केके रेल लाइन पर फिर बहाल हुई यात्री ट्रेनें
