देवास। मध्य प्रदेश के देवास शहर में एक हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां दो मासूम बच्चों, 3 वर्षीय निशा और 7 वर्षीय हेमंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों बच्चे रात को सोए थे, लेकिन सुबह नहीं उठे। बच्चों की मां प्रिया यादव, जो अपने पति विष्णु कटारा से अलग होकर डेढ़ महीने पहले देवास आई थीं, ने बताया कि वह ढांचा भवन में विक्की जगदाले के मकान में किराए पर रह रही थीं। प्रिया, मूल रूप से मथुरा की रहने वाली, ने अपने पति से प्रेम विवाह किया था, लेकिन वैवाहिक विवाद के चलते वह पहले पीथमपुर और फिर देवास में नौकरी के लिए आ गई थीं। पड़ोस में रहने वाली रीना, पति राकेश ने बताया कि शुक्रवार रात को पास में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया था। शनिवार सुबह करीब 7 बजे प्रिया ने उन्हें सूचित किया कि बच्चे उठ नहीं रहे। बच्चों को तुरंत संस्कार हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रात में सोए लेकिन सुबह उठे ही नहीं
