रायपुर. प्रदेश के 29 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए चल रही काउंसलिंग का तीसरा चरण रविवार को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद इंजीनियरिंग की काउंसलिंग औपचारिक तौर पर पूरी हो जाएगी. पहले तक इंजीनियरिंग की काउंसलिंग में प्रमुख 3 चरण के बाद संस्थावार काउंसलिंग हुआ करती थी. इसके बाद पिछले तीन साल से दो प्रमुख चरण के बाद संस्थावार काउंसलिंग कराई जाने लगी. इस साल तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने तीन चरणों की काउंसलिंग कराई है, जिसका समापन 3 अगस्त को हो रहा है. इसके साथ ही डीटीई ने राज्य शासन को एक चरण की संस्थावार काउंसलिंग के लिए भी प्रस्ताव भेजा है, जिसपर अभी मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 14 अगस्त के पहले डीटीई संस्थावार काउंसलिंग यानी आईएल भी करा सकता है. यदि मंजूरी मिलती है तो डीटीई 5 से 14 अगस्त तक आईएल का शेड्यूल आ सकता है.
प्रदेश में आज से थम जाएंगे इंजीनियरिंग में दाखिले
