बरेली. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. कुछ लोगों ने एक युवती को चोर समझकर बड़ी बेरहमी से पीटा. युवती चिल्लाती रही कि वह चोर नहीं है, पर भीड़ ने एक न सुनी. किसी ने बाल खींचकर मारा तो किसी ने खंभे में बांधकर पीटा. युवती रहम की भीख मांगती रही, लेकिन भीड़ पीटती रही. हैवानियत का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि पूरी घटना थाना किला क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले की है. जहां नोएडा से एक नेपाली युवती सुष्मिता उर्फ काजल अपने फुफुरे भाई के साथ अपने परिचित के घर आई हुई थी. रात में युवती घर की छत पर टहलते हुए फोन पर बात कर रही थी. जिसे गश्त कर रहे कुछ लोगों ने देख लिया और चोर समझकर चिल्लाने लगे. जिसके बाद युवती डर के मारे छत से नीचे कूद गई. इस दौरान उसके पैर में चोट आई. जिसके बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया. हैवानियत की हद तो तब हो गई, जब कुछ लोगोंं ने उसकी बात सुने बिना खंभे से बांध दिया और उसे पीटा. इस दौरान कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से भी पीटा. उसके बाद एक युवक जान से मारने के इरादे से फावड़ा लेकर पहुंचा. पूरी घटना का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया. वीडियो में युवती रहम की भीख मांगती सुनी और देखी जा रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर युवती को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. युवती का पैर और दांत टूट गया है. जिसका इलाज चल रहा है. मामले से जुड़े 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में बात सामने आई है कि भीड़ ने युवती को चोर समझकर पीटा है. घटना की जांच की जा रही है.
मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा
