Headlines

मृत व्यक्ति के नाम पर संचालित हो रहा ‘मां दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल’, कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

जगदलपुर। बस्तर जिले के दलपत सागर वार्ड स्थित मां दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में घिर गया है. आरोप है कि यह अस्पताल एक मृत व्यक्ति के नाम पर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है, जहां कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार ही मृत नजर आ रही है. दीपक बैज ने यह भी कहा कि जगदलपुर शहर के भीतर अवैध रूप से अस्पताल चलना यह सीधे-सीधे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है स्वास्थ्य विभाग को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन स्वास्थ्य विभाग मुखदर्शक बनकर बैठा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार में कोई जीवित होता तो जनता के लिए कुछ अच्छा करता. कानून व्यवस्था बदहाल है, दस हज़ार स्कूल बंद हो चुके हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है, युवाओं के लिए नौकरियां नहीं हैं, किसान खाद के लिए भटक रहे हैं और जंगल कट रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार में बचा ही क्या है. उन्होंने आगे कहा कि आपका सवाल अच्छा है, लेकिन जवाब यह है कि ये सरकार ही डेड हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *