Headlines

महाजेनको कोल परियोजना शुरू करवाने ग्रामीण पहुंचे रायगढ़, कलेक्टर-एसपी से की रोजगार-मुआवजे की मांग

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तामनार ब्लॉक के कई गांवों से सैकड़ों प्रभावित ग्रामीण बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) को आवंटित गारे-पेलमा सेक्टर-II कोयला खदान के शीघ्र संचालन की मांग की. ग्रामीणों ने परियोजना में हो रही देरी पर गहरी चिंता जताई. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि इस परियोजना के शुरू न होने से वे रोजगार और मुआवजे के लंबे इंतज़ार में हैं. उनके जीवन में ठहराव की स्थिति में है, इसलिए खदान का संचालन शीघ्र शुरू किया जाए. ढोलनारा, सरायटोला, भालूमाड़ा, कुंजीमुरा, मुड़ागांव, चितवाही, डोलेसरा और पाता जैसे गांवों के ग्रामीण वर्षों से इस उम्मीद में हैं कि महाजनको की इस कोल परियोजना से उन्हें स्थायी आय और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी. हालांकि, अब तक न तो उनकी ज़मीन अधिग्रहित की गई है, और न ही मुआवज़े की प्रक्रिया शुरू हुई है. केवल सर्वे कार्य किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि परियोजना की घोषणा ने उन्हें आशा दी थी कि उन्हें रोजगार और मुआवज़ा मिलेगा, लेकिन वर्षों बाद भी वे उसी मोड़ पर खड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *