Headlines

राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल ने किया बड़ा खुलासा, छत्तीसगढ़ में वीरेंद्र तोमर चला रहा था फर्जी करणी सेना

रायपुर. मारपीट, सूदखोरी, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली के मामलों में फरार वीरेंद्र तोमर से राष्ट्रीय करणी सेना ने किसी भी तरह का संबंध होने से साफ इनकार किया है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपूत ने स्पष्ट किया कि तोमर बंधुओं की तथाकथित करणी सेना और उनकी करणी सेना अलग-अलग हैं. हमें और उन्हें आसपास में नहीं जोड़ा जाए. दरअसल, राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह आज राजधानी रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होने के दौरान बड़ा खुलासा किया. अध्यक्ष महिपाल सिंह ने कहा कि उनका काम किसी का विरोध और समर्थन करना नहीं है. श्री राजपूत करणी सेना का वीरेन्द्र तोमर के करणी सेना से कोई लेना-देना नहीं है. अगर कोई गलत करेगा तो श्री राजपूत करणी सेना कार्रवाई करेगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कई मामलों में फरार वीरेंद्र सिंह तोमर यहां फर्जी संगठन चला रहा था. आप किसी और को करणी सेना मान रहे हैं, जो फर्जी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *