Headlines

पुलिस ने कहा – कोर्ट की गाइडलाइन का कराएंगे पालन, संचालक बोले – डीजे तो बजेगा

रायपुर. राजधानी समेत देशभर में बुधवार 27 अगस्त से गणेशोत्सव शुरू हो जाएगा. गणेशोत्सव पर डीजे बजाने को लेकर रायपुर पुलिस ने DJ संचालकों के साथ बैठक की. रायपुर ASP लखन पटले ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत देते हुए कहा कि गणेशोत्सव पर केवल पारंपरिक वाद्ययंत्र बजा सकते हैं. डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीजे संचालकों ने पुलिस की बात न मानते हुए कम साउंड में डीजे-धुमाल बजाने की बात कही है. एएसपी पटले ने कहा, डीजे संचालन के लिए प्रशासन की ओर से NOC नहीं दी जाएगी. अस्पताल, स्कूल और सार्वजनिक जगहों से 100 मीटर के दायरे में डीजे पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. रात 10 बजे के बाद डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा तेज आवाज में डीजे की भी अनुमति नहीं रहेगी. एक बार से अधिक चालानी कार्रवाई के बाद यदि उसी गाड़ी पर दोबारा कार्रवाई होती है तो उस गाड़ी को राजसात किया जाएगा. वहीं अगर प्रतिबंध के बावजूद भी डीजे संचालक डीजे बजाते पाए जाते हैं तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *