Headlines

बस्तर में बाढ़ पीड़ितों से PCC चीफ बैज ने की मुलाक़ात: ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

जगदलपुर। बरसात से बेहाल बस्तर संभाग में बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा ज़िलों में हालात बिगड़ गए हैं। कई गांवों में न केवल लोगों के घर और रास्ते जलमग्न हो गए हैं, बल्कि स्वास्थ्य और राहत व्यवस्थाओं की कमी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इन्हीं हालातों का जायज़ा लेने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। शनिवार को बैज दंतेवाड़ा ज़िले के चूड़ी टिकरा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनसे सीधे अपनी समस्याएं साझा कीं। लोगों ने बताया कि अब तक उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं और राहत सामग्री नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों की पीड़ा सुनकर दीपक बैज ने मौके पर ही दंतेवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को फोन लगाया और लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि ज़िला मुख्यालय से लगे गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, तो दूरस्थ और अंदरूनी इलाकों की स्थिति का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *