Headlines

महिला आयोग की सदस्यों ने अध्यक्ष किरणमयी के खिलाफ खोला मोर्चा

रायपुर. छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया और दीपिका सोरी ने आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रेसवार्ता कर सदस्यों ने महिला आयोग की कार्रवाई का विरोध किया. साथ ही आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक और उनके सचिव अभय सोनवानी पर गंभीर आरोप लगाया. लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया और दीपिका सोरी ने कहा, महिला आयोग में काम नियम से नहीं हो रहा है. आयोग में जिस तरीके से काम हो रहा है वह सही नहीं है, क्योंकि हममें से कोई भी सदस्य को सुनवाई में शामिल नहीं किया जाता है. अध्यक्ष ही अंतिम निर्णय अकेली लेती हैं. नियम से पूरा निर्णय दो सदस्यों के बीच लिया जाना चाहिए. इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे. इस पूरे मामले की जानकारी विधि विभाग को देंगे. मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मुलाकात कर जानकारी देंगे. वहीं इस पूरे मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि मैं इस मामले में कुछ नहीं कहूंगी. इसमें सचिव ही जानकारी देंगे. आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया और दीपिका सोरी ने कहा, महिला आयोग में हमारी नियुक्ति 2 महीने पहले हुई है. महिलाएं यहां अपनी समस्या लेकर आती हैं. अध्यक्ष संभाग में सुनवाई करने जाती हैं और हमें सूचित नहीं किया जाता है. अकेली सुनवाई करने जाती है. लक्ष्मी वर्मा ने कहा, सुनवाई में अनधिकृत लोग शामिल होते हैं. आयोग में उनके पति सहित दो वकील शामिल होते हैं. इस मामले में कई बार हमने उनको मौखिक रूप से आगाह किया है. एक सुनवाई में उनके श्रीमान बैठे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *