Headlines

भारतीय वन सेवा अधिकारियों के प्रभार में बदलाव के साथ दी नवीन पदस्थापना, 15 अधिकारी हुए प्रभावित

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के प्रभार में बदलाव के साथ-साथ नवीन पदस्थापना की गई है. दो अलग-अलग तारीखों में जारी आदेश में कुल मिलाकर 15 आईएफएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 7 अक्टूबर को जारी आदेश के अनुसार, आईएफएफ प्रेम कुमार को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास लिमिटेड का प्रबंध संचालक बनाया गया है. वहीं आईएफएस संजीता गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन उपज संघ का कार्यकारी संचालक नियुक्त किया गया है. वहीं पूर्व में विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आईएफएस राजेश कुमार चतुर्वेदी को सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड से हटाकर मुख्य वन संरक्षक (प्राधिकृत), कोरबा तथा आहि. प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना मंडल, कोरबा बनाया गया है. आईएफएस एसएन बैजलवाल को प्रमुख वन संरक्षक (वन संरक्षण) तथा सचिवालय, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान टाइगर रिजर्व, अंबिकापुर पदस्थ किया गया है. इनके अलावा आईएफएस डॉ. जी. मैकटो (2006) को प्रमुख वन संरक्षक (परियोजना निर्माण, निगरानी एवं मूल्यांकन), नवा रायपुर नियुक्त किया गया है. महेन्द्र बी. को प्रमुख वन संरक्षक (जीव एवं जैव विविधता संरक्षण), नवा रायपुर पदस्थ किया गया है. एम. मणिवेल्ला को प्रमुख वन संरक्षक (प्राधिकृत), दुर्ग तथा आहि. प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना मंडल, दुर्ग नियुक्त किया गया है. मनोज कुमार पाण्डेय को प्रमुख वन संरक्षक (प्राधिकृत), बिलासपुर बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *