रायबरेली. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अपनी पत्नी को छोड़कर एक युवक प्रेमिका के साथ करवा चौथ मनाने पहुंचा था. जहां ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक जमीन पर लेटा हुआ है, जिसका रस्सी से हाथ-पैर बंधा हुआ था. वहीं युवक की प्रेमिका को पेड़ से रस्सी से बांधा गया था. उसके बाद ग्रामीण बेरहमी से पिटाई कर रहे थे. घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की जा रही है.
पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ करवा चौथ मनाने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने पकड़ा
