जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कथित लव जिहाद (हसनैन अंसारी और अंकिता राठौर की शादी) मामले में प्रेमी जोड़ा हाईकोर्ट में पेश हुए। हाईकोर्ट में पेश हुए मुस्लिम युवक और हिंदू युवती की बंद कमरे में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने हिंदू युवती अंकिता को 15 दिनों के लिए नारी निकेतन भेज दिया है, वहीं मुस्लिम युवक हसनैन अंसारी को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए है।बता दें आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बयान के लिए हाईकोर्ट में प्रेमी जोड़ा को पेश किया गया। हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ में मामले को लेकर सुनवाई हुई। हिंदू लड़की अंकिता और मुस्लिम युवक हसनैन अंसारी को 12 नवंबर को शादी की तारीख मिली थी। कोर्ट में माता-पिता और भाई से युवती ने मिलने से इनकार कर दिया। मां का कोर्ट के बाहर रो रोकर बुरा हाल हुआ है। कोर्ट में मां बेटी से मिलने की जिद कर रही थी। पिता हीरालाल राठौर ने कहा कि मेरी बेटी को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। पिता बोले- हमको एक बार बेटी से मिलने का मौका दिया जाए- कानून जो कहेगा हम वो करने को तैयार हैं। शादी को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए युवती ने कोर्ट जाने के पहले आज वीडियो मैसेज जारी कर अपनी बातें रखी थी।
जबलपुर हाईकोर्ट में पेश हुआ प्रेमी जोड़ा, युवती को भेजा नारी निकेतन,
