Headlines

शेख हसीना तुम्हारी मौसी है क्या ? AAP ने केंद्र सरकार पर दागे सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) में बांग्लादेशियों (Bangladeshi) का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता व आतिशी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कई सवाल दागे है। सौरभ ने कहा कि आखिर कब तक बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Former PM Sheikh Hasina) को बिरयानी (Biryani) खिलाई जाएगी। क्या वह बीजेपी की मौसी लगती है ?दिल्ली में बीजेपी लगातार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को अवैध बांग्लादेशियों, यमुना सफाई के मु्द्दों पर घेर रही है। भाजपा आप सरकार पर बांग्लादेशियों को शरण देने का आरोप लगा रही है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री व ग्रेटर कैलाश से आप प्रत्याश सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर कब तक बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बिरयानी खिलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *