प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर बड़ा हादसा हो गया। अत्यधिक भीड़ की वजह से अप्रिय घटना हो गई। महाकुंभ में मची भगदड़ में 15 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियां यूपी की योगी सरकार को घेर रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। आम आदमी पार्टी के नेता व आतिशी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में पूरे देश और लाखों लोगों को आमंत्रित किया। कहा गया कि बहुत अच्छी व्यवस्था की है। उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री, जिन्हें व्यवस्थाओं की देखरेख करनी चाहिए थी, वे यूपी छोड़कर भाग गए और दिल्ली में राजनीतिक रैलियां करने लग गए, यह बहुत बड़ी भूल है। भारद्वाज बोले- मेरी पत्नी को टिकट कैंसिल करना पड़ा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक बना दिया है। अयोध्या का शिलान्यास, रामलला की मूर्ति या महाकुंभ हो…वहां वीआईपी और अरबपतियों की चाटुकारिता की जाती है, यह आम और गरीब श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है। वहीं उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी की कल सुबह की ट्रेन थी, कल रात को पहुंचना था। वहां मैंने कुछ लोगों से बात की, मेरी पत्नी को लगा कि गड़बड़ भी हो सकता है, मेरी पत्नी ने टिकट कैंसिल कर दिया। उन्होंने फैसला किया कि बाद में जाएंगे।