Headlines

दिल्ली के दंगल में उतरेंगे ‘बिहारी बाबू’ और ‘बबुआ’: केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे अखिलेश, शत्रुघ्न सिन्हा और इकरा हसन भी करेंगी प्रचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने दिग्गजों को दंगल में उतार दिया हैं। इस बीच दिल्ली के चुनावी रण में ‘बिहारी बाबू’ यानी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की एंट्री होगी। इधर, दिल्ली में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मैदान में दिखेंगे। अखिलेश आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ रोड शो (Road Show) करेंगे। इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने की बात कही है। वहीं राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी AAP को समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *