बस्तर. जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड स्थित रेलवे कॉलोनी में शनिवार को प्रशासन और रेलवे विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 32 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पार्षद कोमल सेना और कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार से विकल्प तलाशने और पुनर्वास की मांग की है। रेलवे विभाग के अनुसार, यह जमीन रेलवे की संपत्ति है, जिस पर अवैध रूप से मकान बनाकर लोग निवास कर रहे थे। विभाग ने बताया कि पूर्व में सभी को नोटिस दिया गया था और 11 अक्टूबर को तोड़फोड़ की तिथि तय की गई थी। हालांकि दशहरा त्योहार के चलते कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद शनिवार को अभियान दोबारा शुरू किया गया। वहीं प्रभावित नागरिक आशीष पानी ने बताया कि उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। सुबह जब हम काम पर गए, तब तक सब ठीक था, जब काम से लौटे तो देखा घर तोड़ा जा रहा है। अगर बताया जाता तो हम अपना सामान निकाल लेते।
रेलवे कॉलोनी में 32 अवैध घरों पर चला बुलडोजर, कांग्रेस ने किया कार्रवाई का विरोध
