Headlines

पड़ोसी ही निकला शिक्षक दंपति का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने पूछताछ में कबूला जुर्म

खैरागढ़। जिले के अतरिया गांव में शिक्षक दंपति की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी भगवती मरकाम को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या केवल दस हजार रुपये के विवाद के चलते की गई थी। एडिशनल एसपी नितेश गौतम ने बताया कि भगवती मरकाम ने मृतक शिक्षक बाबूलाल सोरी से दस हजार रुपये उधार लिए थे। लगातार पैसे लौटाने का दबाव बनाने पर नाराज होकर आरोपी ने शुक्रवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच इस भयानक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने मृतक बाबूलाल सोरी (55) और उनकी पत्नी सुनीता सोरी (50) की उनके ही घर में लोहे के भारी हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इस दौरान दोनों की आंखों पर भी चोट की गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे। घटना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जागे। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर भगवती मरकाम को शिक्षक के घर से भागते हुए देखा और उसे पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। प्रारंभिक जांच में आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मृतक बाबूलाल सोरी भदेरा स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और क्षेत्र में लोकप्रियता के कारण उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की खबर से पूरे अतरिया क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है। इस जघन्य वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि इतने मामूली विवाद के लिए कोई इंसान कितनी भयावह हद तक गिर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *