दंतेवाड़ा. हर पल सुरक्षाबलों के खिलाफ साजिश रच रहे नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर नाकाम हो गए हैं. मंगनार रोड के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति की सूचना पर जवानों की टीम मौके पर रवाना हुई. घेराबंदी कर पूछताछ करने पर उन्होंने नक्सल गतिविधियों में शामिल होना स्वीकार किया, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी में बड़ा नाम अनिल उर्फ कचनू सलाम है, जो पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आगजनी और आईईडी विस्फोट जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 5 किलो का प्रेशर आईईडी और अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया है. हमराह थाना बारसूर, डी.आर.जी. एवं सी.आर.पी.एफ. की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. कार्रवाई में अनिल उर्फ कचनू सलाम, जमुना उर्फ जयमती मंडावी, सन्नु राम कश्यप, मनीष कश्यप, हरि राम कश्यप और सुलाराम कश्यप शामिल हैं.
माओवादियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी : महिला समेत 6 नक्सली गिरफ्तार, IED और नक्सल सामाग्री बरामद
