
निलंबित कर्मचारियों की सेवा बहाली में मनमानी, लोक शिक्षण संचालक ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र जारी कर दिए ये निर्देश
रायपुर. निलंबित कर्मचारियों की सेवा बहाली में शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे. निलंबित कर्मचारियों की बहाली शिक्षक विहीन एकल शिक्षक में न करके मनचाहे स्थान दिया जा रहा है. इसे रोकने के लिए लोक शिक्षण संचालक ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि…