नयी दिल्ली । श्याम लाल कॉलेज ने किरोड़ीमल कॉलेज को 9-1 से हराकर तीसरे पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में हॉकी के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यहां खेले गये मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज की ओर से ललित और आशीष शेरावत ने तीन तीन गोल दागे। वहीं आशीष गुप्ता मोहित और प्रवीण ने एक-एक गोल किए। करोड़ीमल कॉलेज की ओर से ध्रुव ने एकमात्र गोल किया। श्यामलाल कॉलेज के आशीष शेरावत को मैन ऑफ द अवार्ड नवाजा गया।
श्याम लाल कॉलेज तीसरे पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
