रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ितों के लिए राहतभरी खबर है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने नक्सल पीड़ितों को पेंशन देने की तैयारी की बात कही है. साव ने कहा, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों का दर्द किसी ने नहीं सुना. हमारी सरकार उनके पुनर्वास कराने के लिए काम कर रही है. छत्तीसगढ़ में पुनर्वास नीति से नक्सली प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर रहे. राष्ट्रपति से नक्सल पीड़ितों की मुलाकात भी कराई गई, जहां उन्होंने अपनी बात रखी। साव ने कहा, नक्सल हिंसा से जो प्रभावित लोग हैं इनमें से किसी ने अपना हाथ खोया है किसी ने पैर किसी ने कोई अंग और जो तकलीफ उन्हें हुई है वह देश और दुनिया के सामने आया है. प्रभावित लोग देश के गृहमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई. दिल्ली में अन्य संस्थाओं से भी मिले, अब वह लौटने वाले हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार व्यवस्था कर रहे हैं कि वह सम्मान से जी सके और जीवन में आगे बढ़ सके।