Headlines

मानवता शर्मसार, सड़क के अभाव में कंधे पर ले जाना पड़ा युवक का शव

अंबिकापुर। तबीयत खराब होने से 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों को बांस के सहारे कंधे पर लादकर उसका शव ले जाने को मजबूर होना पड़ा. यह इसलिए क्योंकि गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है. वायरल हो रहा वीडियो पटकुरा घटोंन का बताया जा रहा है. मामला लुंड्रा विधानसभा का क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन का है. ग्रामीण लंबे समय से गांव तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी आवाज जिम्मेदार लोगों के कानों तक नहीं पहुंची है. यही वजह है कि सड़क नहीं होने की वजह से गांव तक शव वाहन नही पहुंच सका, जिसकी वजह से परिचित बास के सहारे कंधे पर शव को गांव तक ले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *