रायपुर. छत्तीसगढ़ धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ दो सूत्रीय मांगों को लेकर 35 दिनों से हड़ताल पर हैं. अब तक कोई पहल नहीं होने पर ऑपरेटर आज मंत्री OP चौधरी के बंगला पहुंचे थे, जहां फरियादियों की मांग की सुनवाई नहीं हुई, लेकिन बंगले के पास से पुलिस ने जेल भेजने की धमकी देते हुए ऑपरेटरों को खदेड़ दिया.धान खरीदी कम्प्यूटर आपरेटर संघ के अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने कहा, धरना स्थल में ताला लगा दिया गया है. हम कहां अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने के लिए धरना प्रदर्शन करें. आज मंत्री OP चौधरी के बंगला पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने धमकी चमकी देते हुए जेल भेजने की धमकी दी और वहां से खदेड़ दिया. अब हम अपनी मांग कहां करें ? किससे करें?
35 दिनों से हड़ताल पर कंप्यूटर ऑपरेटर : मंत्री बंगला पहुंचे ऑपरेटरों को पुलिस ने खदेड़ा
