रायपुर. शराब घोटाला मामले में ईडी ने आज छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड में छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर मिनार बार के मालिक अनिल राठौर के घर और ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है. अशोका रतन स्थित घर, मिनार बार और सूर्या अपार्टमेंट में कार्रवाई जारी है.
शराब घोटाला मामला : छत्तीसगढ़ और झारखंड में ईडी की दबिश, रायपुर में बार संचालक के ठिकानों पर चल रही जांच
