कांकेर. जिले के चारामा थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या कर फरार शादीशुदा प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक दीपचंद की लाश बालोद जिले के रानीतराई गांव के पास पेड़ में फांसी पर लटकी मिली है. बता दें कि चारामा के वार्ड क्रमांक 6 के रहने वाले मृतक दीपचंद देवांगन के घर सोमवार को युवती की लाश मिली थी. कपड़े से गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी. हत्याकांड के बाद से आरोपी युवक फरार था. रानीतराई और कांकेर पुलिस ने मृतक की पहचान दीपचंद देवांगन के रूप में की. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.बता दें कि सोमवार को रामचंद्र देवांगन ने अपने बेटे दीपचंद देवांगन के कमरे में जाकर युवती का शव देखा था. इस दौरान दीपचंद घर पर नहीं था. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फिलहाल युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लिपिका देवांगन रामचंद्र के घर कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई. घटना के बाद शरारपारा में दहशत का माहौल है. आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने रात के समय किसी तरह की असामान्य गतिविधि नहीं देखी. घटना के बाद से दीपचंद देवांगन लापता था, जिसकी लाश बालोद जिले में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है.
प्रेमिका की हत्या कर फरार शादीशुदा प्रेमी ने लगाई फांसी
