बलरामपुर। अनियंत्रित टैंकर के पलटने के बाद डीजल लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई. बाल्टी, डब्बा, गैलन लेकर बहते डीजल भरने में लगी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए. पूरा मामला बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडूमर घाटी का है. तकरीबन 4 बजे फुलीडूमर घाटी से उतरते वक्त डीजल से भरा टैंकर पलट गया. जानकारी मिलते ही लोग बाल्टी-डिब्बा लेकर डीजल बटोरने मौके पर पहुंच गए. इधर बसंतपुर थाना प्रभारी भी अमले के साथ मौके पर पहुंचे.
टैंकर पलटने के बाद डीजल लेने के लिए लोगों में मची होड़
