CG में भूख-प्यास से 10 से ज्यादा गायों की मौत

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गौठानों की बदहाल स्थिति का शिकार बेजुबान जानवर हो रहे हैं. जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव के गौठान में इस तरह भयावह दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई सहम उठेगा. यहां के गौठान में 10 से ज्यादा गायों की भूख-प्यास से मौत हो गई. यहां चारा-पानी की व्यवस्था किए बगैर गायों को रखा जा रहा है.छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के समय में बनाया गया गोठान भाजपा सरकार में बंद हो गया. यहां बनी कमेटी भी भंग कर दी गई है. इससे मवेशी खुले में घूम रहे हैं. कुछ किसानों ने यहां के सरपंच गोपी साहू से उनकी फसल चरने की चिंता जताई. सरपंच गोपी साहू पर ग्रामीणों का आरोप है कि उसने किसानों की फसल को बचाने के लिए स्वयं एक कमेटी बनाई. इसके बाद मवेशियों को गौठान में बांध दिया. वहां चारा-पानी ना मिलने से 10 मवेशियों की भूख-प्यास से मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *