जशपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन महीने पहले गायब हुई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के अन्य छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मृतका के पिता ने 6 अगस्त 2024 की रात जशपुर के एक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी अपने जीजा के घर जशपुर जिले के एक गांव में आई थी, जिसे रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर महुआटोली सुकबासू पारा निवासी संदेही हेमंत प्रधान (उम्र 21 वर्ष) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। वहां वह अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ रह रहा था।