महासमुंद। जिले के ग्राम गोंगल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ एक सहायक शिक्षक से बीते दिनों मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने आज पटेवा थाना का घेराव कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। बता दें कि आज सर्व आदिवासी समाज ने जोगीडीपा से रैली निकाली और फिर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पटेवा थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिलाएँ भी मौजुद थीं। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने हफ्तेभर के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना खत्म हुआ।
सहायक शिक्षक से मारपीट मामले में सर्व आदिवासी समाज ने काटा बवाल, थाने का किया घेराव, पुलिस के छूटे पसीने
