रायपुर. केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, आज बहुत ही गौरव का दिन है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ऐतेहासिक बजट पेश किया गया है. अब तक के सभी बजटों में इस बार सबसे अधिक राशि का प्रावधान किए गए हैं. देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाने, सर्वांगीण विकास और समृद्धि के लिए यह बजट मदद करेगा. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने इस बजट को निराशाजनक बताया है. धनेंद्र साहू ने कहा, छत्तीसगढ़ को इस बजट से कुछ नहीं मिला है. केवल इनकम टैक्स की लिमिट 12 लाख करने से ही कोई बड़ी राहत नहीं होगी. गरीब आदमी और मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं है. मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा तो हर साल होती है.
केंद्रीय बजट को कृषि मंत्री नेताम ने बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू बोले – बजट निराशाजनक, मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं
