Headlines

मतदान की तैयारियों के बीच स्कूल में छिड़ा संग्राम: शिक्षिका ने हेड मास्टर की चप्पल से की पिटाई, बच्चों ने बताया आंखों देखा हाल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत सोमवार, 17 फरवरी को मतदान होना है। जिसके मद्देनजर ग्राम धनौली स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां आज मतदान की तैयारियों के दौरान हेड मास्टर भीष्म प्रसाद त्रिपाठी और सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो के बीच विवाद हो गया। इस घटना के बाद हेड मास्टर ने शिक्षिका पर गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही, उन्होंने शिक्षिका पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हेड मास्टर भीष्म प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि 17 फरवरी को प्रशासन के निर्देशानुसार विद्यालय में मतदान केंद्र की व्यवस्था की जा रही थी। इसी दौरान सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने इसका विरोध किया और पोलिंग बूथ के लिए कक्षा-कक्ष के इस्तेमाल से मना कर दिया। उन्हें समझाने की कोशिश करने पर शिक्षिका ने गुस्से में आकर उन्हें अपशब्द कहे और चप्पल से मारने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *