Headlines

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलौदाबाजार जिपं अध्यक्ष की दौड़ में भाजपा की गीता आगे, उपाध्यक्ष के लिए पवन के साथ इस नाम की है चर्चा

बलौदाबाजार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में बलौदाबाजार व पलारी विकासखंड में चुनाव संपन्न हुआ. जिला पंचायत सदस्य के तौर पर भाजपा के 13 और कांग्रेस के पांच प्रत्याशी चुने गए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर भाजपा से गीता डोमन वर्मा का नाम आगे चल रहा है, कतार में इंदु जांगड़े व आकांक्षा जायसवाल का भी नाम भी है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पवन साहू व ईशान वैष्णव का नाम चल रहा है. जिला पंचायत सदस्य के तौर पर भाजपा से गीता डोमन वर्मा, आकांक्षा जायसवाल, ईशान वैष्णव, पवन साहू, महेन्द्र मोनू वर्मा, इंदु जांगड़े, शशि आनंद बंजारे, दीप्ति गोविन्द वर्मा, डॉ. मोहन लाल वर्मा, राजा जायसवाल, अमर कुमार धुव, प्रेमलता बालेश्वर वैष्णव, दामिनी कुंजाम, गायत्री वेदराम और कांग्रेस से अमर मंडावी, शैलेन्द्र बंजारे, रवि बंजारे, अंजली विमल साहू, सुनिता विमल देवांगन चुने गए हैं. भाजपा की विजयी उम्मीदवार गीता डोमन वर्मा ने प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराये जाने पर धन्यवाद देने के साथ मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जो भाजपा पर विश्वास किया है. निश्चित ही अब त्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. विकास भरपूर होगा कोई कमी नहीं होगी कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी शैलेन्द्र बंजारे ने भी अपने क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की वर्तमान शासन ने 10 जून की घटना में विद्वेषपूर्ण कार्रवाई उनके खिलाफ की थी, जिसका जवाब जनता ने देते हुए उन्हें जिताकर जिला पंचायत सदस्य बनाया है. निश्चित ही उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा और क्षेत्र का विकास होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *