रायपुर. नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 में आज टैक्स नहीं चुकाने वाले बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई. वार्ड क्रमांक 29 और 30 में बकाया कर न चुकाने वालों पर सख्त कदम उठाए गए. इस दौरान कई सम्पत्तियों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेश और अपर आयुक्त एवं उपायुक्त (राजस्व) के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. रायपुर नगर निगम की टीम ने किशोर शॉपिंग मॉल को सील कर दिया. इसके साथ ही विनोद कुमार आहुजा की संपत्ति पर भी तालाबंदी की कार्रवाई की गई है. कार्यवाही के दौरान नवीन जोशी ने मौके पर ही 1,39,620 रूपये का भुगतान किया, जबकि विनोदकुमार आहुजा ने ₹2,03,147 की चेक राशि जमा की.
रायपुर में नगर निगम का बाकयेदारों के खिलाफ एक्शन, दो संपत्तियों को किया सील
