कवर्धा. पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवारा में सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नवनिर्वाचित सरपंच और पंच के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 6 महिला पंचों के स्थान पर उनके पतियों को शपथ दिलाई गई. यह घटना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी चूक को दर्शाती है, क्योंकि जिन महिला पंचों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चयनित किया गया था, वे अपने अधिकारों से वंचित रह गईं और उनके स्थान पर उनके पति शपथ ग्रहण करने के लिए उपस्थित थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत परसवारा में रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों को शपथ दिलाई जानी थी, लेकिन सचिव की लापरवाही के कारण महिला पंचों को मंच पर बुलाया ही नहीं गया. उनकी जगह उनके पतियों को शपथ दिलवा दी गई. यह घटना महिला पंचों और उनके समर्थकों के लिए बेहद निराशाजनक और शर्मनाक रही.
पंचायत सचिव की बड़ी लापरवाही, महिला पंचों की जगह पतियों को दिलाई शपथ
