रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा कल यानी 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने जा रही है, जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि जो मुख्यमंत्री आदिवासी दिवस नहीं मना पाए, अब छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत बंद किया गया, तीजा-पोरा त्यौहार बंद कर दिए गए, लेकिन अब बिहार दिवस मनाया जाएगा. आने वाले समय में बिहार में चुनाव हैं और भाजपा के प्रभारी भी बिहारी हैं, इसलिए भाजपा उन्हीं की चापलूसी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है, तो बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मना कर दिखाएं, गुजरात में छत्तीसगढ़ दिवस मना कर बताएं. वहीं दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिहार दोनों भारत के मूल भाग है.
CG में बिहार दिवस को लेकर सियासत : दीपक बैज बोले – BJP बिहार और गुजरात में छत्तीसगढ़ दिवस मनाकर दिखाएं
