रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से जे30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 की शुरुआत हो गई। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जूनियर टेनिस टूर्नामेंट रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, कृषक नगर में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन हरिभूमि एवं INH 24×7 के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन (CSTA) के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें सचिव गुरुचरण सिंह होरा, उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला, संयुक्त सचिव रुपेंद्र सिंह चौहान और सुशील बलानी शामिल थे। इस भव्य आयोजन में आईटीएफ पर्यवेक्षक प्रबीन कुमार नायक, सीएसटीए के सदस्यगण, टेनिस खिलाड़ी, कोच, अभिभावक और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और इस टूर्नामेंट को छत्तीसगढ़ में टेनिस के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का आयोजन रायपुर के लिए गौरव की बात है। यह टूर्नामेंट अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) द्वारा अधिकृत है, जो इसे और भी प्रतिष्ठित बनाता है। रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी में बेहतरीन सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्ट्स की उपलब्धता के कारण इसे जूनियर टेनिस टूर्नामेंट्स के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार और टेनिस एसोसिएशन इस खेल को प्रदेश में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
रायपुर में आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का हुआ शानदार आगाज, फाइनल ड्रॉ में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
