Headlines

डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे अस्पताल, मुठभेड़ में घायल जवानों का जाना हालचाल

रायपुर. सुकमा मुठभेड़ में घायल तीन जवानों को रायपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां तीनों का इलाज जारी है. उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को उचित इलाक करने के निर्देश दिए. बता दें कि मुठभेड़ में आज जवानों ने 17 नक्सलियों को ढेर किया है. घायल जवानों से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, तीनों जवान खतरे से बाहर है. गोली लगी थी, जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया है. बहुत ही जल्द हमारे जवान ठीक हो जाएंगे. जवानों के हौसले को सलाम करता हूं और डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं.डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का जो लक्ष्य है उसके अनुसार जवानों की कार्रवाई जारी है. हमारा मकसद गोली चलाना नहीं हैं. हम गोली चलाना नहीं चाहते. नक्सल उन्मूलन के लिए घर वापसी का कार्यक्रम चल रहा है. नक्सलियों के पास मुख्यधारा से जुड़ने का विकल्प है. इसके बाद भी अगर वहां के विकास की गति को रोकेंगे तो फिर इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. पिछले पांच सालों का जो रिकॉर्ड नहीं रहा होगा उससे ज्यादा इसी साल पिछले 3 महीने में 85 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है.डिप्टी सीएम ने कहा, अब स्थानीय भी नहीं चाहते कि नक्सलवाद का जड़ मजबूत हो. नक्सल प्रभावित इलाके के लोग अब विकास की धारा में जुड़ रहे हैं. फोर्स वही है, व्यवस्था वही है, रणनीति बदली गई है. प्रदेश में सरकार बदली है. नक्सलवाद खत्म करने तेजी से अभियान जारी है. अंतरराज्यीय कोऑर्डिनेशन का फायदा नक्सल उन्मूलन अभियान में मिल रहा है. अब टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जा रहा है. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार निर्धारित समय में सशस्त्र नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *