सूरजपुर। जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे अब दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे। रविवार को सूरजपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर उठाईगिरी की घटनाएं सामने आई, जिसमें तीन महिलाओं को ठगों ने अपना शिकार बनाया। पहली घटना सूरजपुर के मानपुर इलाके की है, जहां ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को बर्तन साफ करने का झांसा देकर उसकी सोने की चेन पार कर दी। वहीं दूसरी वारदात प्रतापपुर में हुई, जहां दो महिलाओं से सोने की अंगूठी और चेन की ठगी की गई। जानकारी के अनुसार, ठगों ने पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने के बहाने महिलाओं को अपने झांसे में लिया और मौका देखकर उनका कीमती सोने का सामान लेकर चंपत हो गए। दोनों ही वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपियों की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
दिनदहाड़े उठाईगिरी, बुजुर्ग महिला समेत तीन महिलाओं से सोने के जेवर ले उड़े ठग, आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
